Saturday, December 22, 2012

शब्द


शब्द की कोई पहचान नहीं हैं
पर हर एक पहचान के लिये शब्द जरुर हैं
शब्द ही है जो तारीफ सुनवाता है
शब्द ही है जो अपशब्द सुनवाता है
शब्द से बढता मान है
शब्द ही कराता अपमान है
शब्द ही है नाम है और खाभी शब्द ही होता गुमनाम है
क्यों बंधा है शब्दों के बंधन से इंसान
क्योंकि जब बोलता है तो वो ही बांटी उसकी पहचान
खुद का कोई मोल नहीं रहता,
और महान इंसान के मुह से  निकला शब्द अनमोल ही रहता
कोई सीमा कोई मर्यादा तय नहीं कर पाया कोई शब्द की
पर देखो रब का खेल उसी एक शब्द से तय कर दे सीमा सब की.
उसी एक शब्द से तय कर दे सीमा सब की.............

अहसास


अहसास भी बड़ा अजीब है
होता बड़ा करीब है
हो भले ही हजारों सुख करीब हमारे
फिर भी पिछले दुखों का अहसास जरुर होता अंदर हमारे
चाहे हो दुखो का पहाड़ हजार
पर पिछले सुखों का अहसास और करार
साथ ही आने वाले सुखो का भी  होता है अहसाह
साथ रहने का अहसास तो बिछड़ने का भी अहसाह
आखिर क्या है ये अहसास
जब गहराइयों में उतर कर देखा तो पाया
कि जैसे जीवन जीने के लिए साँस है
कुछ पाने के लिये एक आस है
कृष्ण के लिये रास है और कह दो अगर तो
अहसास कुछ नहीं ये तो पाने कि एक प्यास है और खो देने का आभास है......

खुशियाँ

पता नहीं जिंदगी में कब वो मुकाम आये
जहाँ पहुँच कर देखू और सब मुस्कुराते हुए पाए जाये
बाँट पाया जितनी खुशी, मैंने बाँट दी,
देखना अब है यारों
कि कितनी खुशियाँ किसने बटोर ली
बिना भेदभाव बांटी थी मैंने ततो सबको
देंखुंगा लौट कर तो पता चलेगा
कि कौन खुशियाँ बटोर कर भी खुश नहीं है
और कोई मुझे खुशियाँ बांटते देखकर ही खुश है
कोई मुझे खुशियाँ बांटते देखकर ही खुश है

तक़दीर


तक़दीर का खेल भी बड़ा अजीब होता है
कोई अपना तो कोई बेगाना  होता है
एक पल में मिलती हैं खुशियाँ हजार
दूसरे ही पल दुखों का सागर होता है
ऐसा  नहीं की हार के आलावा कुछ नहीं है इस सागर के पार
सागर पार करना ही जीत है मेरे यार
दुःख सुख का क्या है,
आते है जाते है जीवन में बार बार
हालत बदलते है बार बार
नहीं बदलता अगर कुछ तो वो है सिर्फ प्यार सिर्फ प्यार ...............

Wednesday, July 4, 2012

Thoughts

योद्धा सिर्फ वे नहीं होते जो लड़ते हैं
They are not only warriors who fight
जो चुप रह कर हिम्मत के साथ जीवन की परेशानियों का सामना करते है वे भी योद्धा होते है
By remaining silent, with the courage to face life's problems that they are also warriors.........

Saturday, May 12, 2012

Power in a Word

Meaning of word depends on their use. So we should use
Right Word 4 Right Person, @ Right Time, @ Right Place and with the Right Expression.


@ Vijay Nama (http://vijaynama.blogspot.in/)

Saturday, March 24, 2012

Jajba -Ek Jeet Ka


Dhadakta To Hai Dil, Par Dhadkan Nahi Hoti,

Chalti To Hai Sanse, Par Unmein Mahak Nahi Hoti,

Band To Hoti Hai Aankhe, Par Unmein Nind Nahi Hoti,

Aanshu To Hai Aankho Mein, Par Aankhe Nahi Roti,

Jaan To Hai Sharir Mein, Par Andar Halchal Nahi Hoti,

Batein To Hai Bahut Sochane ko, Par Har Baat Sach Nahi Hoti,

Yaaden To Hai Bahut, Par Unki Aakrati Nahi Hoti,

Rang To Hote Hai Roj, Par Har Din Holi Nahi Hoti,

Kushi To Hoti Hain Roj, Par Har Din Diwali Nahi Hoti,

Tutate To Roj Hai Bandhan, Par Har Din Azadi Nahi Hoti,

Aulad Ho Chahe Kitni Hi Buri, Par Maa Ke Liye Buri Nahi Hoti,

Manjile To Hai Hajar, Par Har Musibat Paar Nahi Hoti,

Har Musibat Paar Karlo, Par Manjil Hasil Nahi Hoti,

Kathin Hota Hain Rasta, Jitane Ka Jajba Rakhne Valon Ke Liye,
 
Par Sach To Yah Hai Doston, Ki Unaki Kabhi Haar Nahi Hoti……………………………….