Tuesday, February 16, 2010

Why India has poor men?

Distribute Rs 100 cr. of a film or Movie among 100 cr. poor persons.


Today In this age we have have major problem is POVERTY. POVERTY IN INDIA gives us third rank to make India 3rd poor nation of the world.
But cause of it is "WE".
"WE" can make a MOVIE or Film of Rs 100 cr. And the film or Movie may flop or result less But

We can not distribute Rs. 100 cr. in 100 cr. people. If we spend this amount among the poor people then every person will become rich...

Then INDIA WILL BECOME RICHEST COUNTRY...

Sunday, February 14, 2010

Kota: My Kota- First Mayor in Rajasthan who started Blog.




सोमवार, 15 फरवरी, 2010
ब्लॉग पर महापौर
13 फरवरी 2010, 23:08 hrs IST
ईमेल | प्रिंट | कमेंट | टेक्सट min max | Bookmark and Share
कोटा। लोगों की समस्याएं तथा शहर के विकास से जुडे मुद्दों पर आमजन के सुझाव जानने और लोगों को अपने विचारों से अवगत कराने के लिए महापौर रत्ना जैन अब नियमित तौर पर ब्लॉग पर उपलब्ध होंगी। इसके लिए शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर उन्होंने स्त्रrraह्लnakश्ह्लaद्वa4श्r.bद्यश्द्दह्यpश्ह्ल.ष्श्द्व नामक ब्लॉग शुरू किया है। वे राज्य की पहली महापौर है, जिन्होंने इस तरह का ब्लॉग शुरू किया है।

ब्लॉग पर 'मेरा कोटा' नाम से डाले गए पहले पोस्ट में महापौर ने कहा कि शहर से जुडे कई ऎसे मुद्दे हैं, जिनमें आमजन के सहयोग व सुझाव की जरूरत है। कोटा को बेहतर बनाने के लिए लोगों और व्यवसायियों पर कोई बोझ डाले बिना बेहतर परिवहन व्यवस्था तथा साफ व सुरक्षित राहें बनाने की बात भी कही है। इसके अलावा नगर निगम की कार्यप्रणाली को जवाबदेह बनाने तथा कोटा के लोगों की ओर से कर के तौर पर दी गई राशि का बेहतर प्रतिफल देने का वादा भी किया है।

अप्रवासी भी दे सकेंगे राय
महापौर ने बताया कि ब्लॉग के माध्यम से उन्हें जनता से रूबरू होने का एक और माध्यम मिलेगा। लोग कार्यालय में आए बिना इंटरनेट पर ही सुझाव व शिकायतें बता सकेंगे। इसके अलावा दूसरे देशों या भारत के ही अन्य शहरों में रह रहे कोटा के लोग भी राय या सहयोग के लिए पेशकश कर सकेंगे।

क्या है ब्लॉग
ब्लॉग किसी व्यक्ति का इंटरनेट पर बनाया गया उसका अपना स्थान होता है, जहां वह अपनी बात कह सकता है तथा उस बात पर लोगों की राय ले सकता है। फिल्म स्टार अमिताभ ब“ान, केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर समेत कई लोग इस माध्यम से लोगों से संवाद करते हैं।

Saturday, February 6, 2010

Postal Stamps





Postal stamp released by Govt. of India in 1970 in the name of Saint Namdevji Maharaj. This information is provided by Shri Randhir Namdev from Barcelona, Spain.